Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कार हुई दुर्घटनाग्रस्त दो व्यक्ति हुए घायल

 पुलिस कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि "धूमनगंज  के पास हाथी पांव- कंपनी बाग रोड पर एक  कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है" ...

 पुलिस कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि "धूमनगंज  के पास हाथी पांव- कंपनी बाग रोड पर एक  कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है" इस सूचना पर थाना हाजा से  पुलिस बल को सहायता हेतु घटनास्थल पर भेजा गया, जहां पर पाया कि वाहन संख्या DL1CR3186 कार  सफेद रंग दुर्घटनाग्रस्त हुई पड़ी थी, जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे इनका नाम पता इस प्रकार है-  1. सानिध्य निवासी उषा रेसोलिंग  पंडितवाड़ी जनपद देहरादून उम्र लगभग 23 वर्ष,                         2. उत्कृष्ट पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी पंडितवाड़ी देहरादून उम्र लगभग 22 वर्ष है, उक्त व्यक्तियों में से सानिध्य को सर वह हाथ में चोटें आई है, घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल  लंढोर मसूरी भिजवाया गया था, जिनमें से सानिध्य को चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर दून रेफर किया गया, घायलों के परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया, घटना के संबंध में प्रथम दृष्टा मालूम करने पर  वाहन का सड़क पर  बर्फ एवं पाला गिरा होने के कारण फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त होना ज्ञात हुआ है, उक्त घटना में किसी अन्य के जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है  ।