रामपुर के मिलक में अवैध संबंधों के चलते एक विवाहिता ने अपने प्रेमी जीजा से मिलन के लिए अपने ही पति को खत्म करने की साजिश रच डाली। जिसके बाद ...
रामपुर के मिलक में अवैध संबंधों के चलते एक विवाहिता ने अपने प्रेमी जीजा से मिलन के लिए अपने ही पति को खत्म करने की साजिश रच डाली। जिसके बाद प्रेमी जीजा ने षड्यंत्र के तहत अपने साडू को रेलवे लाइन के पास ले जाकर ट्रेन आने पर धक्का दे दिया। और वह घायल हो गया। और बाद में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वीओ 1:- इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया, ग्राम परम थाना मिलक में, रौरा कला के पास एक लाश मिली थी। जो कि अनिल कुमार की थी उम्र लगभग 26 वर्ष थी । उसकी लाश रेलवे लाइन के पास मिली थी। जांच उपरांत पुलिस को पता चला जो साडू नंदलाल था जिसका मृतक की पत्नी के साथ संबंध हो गया था। और नंदलाल ने मृतक को रास्ते से हटाने के लिए दारू पिलाई और दारू पिलाने के बाद से ट्रेन आई, और मैंने उसे धक्का दे दिया। जिससे उसे गंभीर चोटें आयीं । जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
क्षेत्रधिकारी ने बताया कि शादी से पूर्व ही इसका अवैध संबंध अपने जीजा से था। वही आरोपी जीजा नंदलाल की पत्नी पूर्व में ही मर चुकी है। जिसके बाद नंदलाल का अपनी साली से संबंध हो गया था। इस कारण से आरोपी नंदलाल अपने ससुराल जाता था और साली भी उसके यहां आती जाती थी।इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। । जिनमें आरोपी पत्नी और साडू को गिरफ्तार कर लिए गए हैं।