वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके मीणा द्वारा कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यलय में रखे अभिलेखों को चे...
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसके मीणा द्वारा कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यलय में रखे अभिलेखों को चेक किया तथा शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं कि अभिलेखों के सही रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जायें तथा कोतवाली की साफ-सफाई व रखरखाव संतोषजनक पाये जाने पर बड़ी संख्या में लावारिस/मुकदमाती मालों/वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु कोतवाल को निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा संबन्धित को निर्देशित किया गया कि वे कोतवाली में आये फरियादियों के साथ नम्र एवं मधुर व्यवहार करते हुये उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
इस दोरान उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता में जल्द ही पुलिस चौकी मिल जायेगी जिसके लिए शासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्र में कम कर रही है। तथा जो मामले लम्बित पडे उन्हे जल्द तेजी लाने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिये हैं।