पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा सभी जनपदो में स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस थाने में आमंत्रित कर उनके पुलिस की महत्ता के संबंध में जागरुक ...
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा सभी जनपदो में स्कूल के विद्यार्थियों को पुलिस थाने में आमंत्रित कर उनके पुलिस की महत्ता के संबंध में जागरुक करते हुए थाने का भ्रमण कराए जाने संबंधी आदेशो के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा आज दिनांक 27/02/20 को केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी सीमाद्वार के बच्चो को आईटीबीपी पुलिस, स्कूल प्रबंधन के सहयोग से थाना बसंत बिहार पर बुलाकर *थाने की कार्य प्रणाली, ट्रैफिक नियम, पोक्सो संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस की महत्ता समझाते हुए थाने का भ्रमण कराया गया।* समस्त बच्चो द्वारा इस जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया, जिनके द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों का उत्तर देते हुए बच्चो की जीज्ञासा को शांत किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस के उक्त कार्यक्रम की सराहना की गई। पुलिस की महत्ता के संदर्भ में अन्य विद्यालय के विद्यार्थियों को भी थाने पर बुलाकर उक्त संदर्भ में जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।