Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

खनन से भरे ट्रक ने एक यूवक को मारी ट्क्कर

सहसपुर थाना अन्तर्गत लाघा रोड पर खनन से भरे ट्रक ने एक यूवक को मारी ट्रक्कर जिससे उस यूवक के पेर टूट गए है वही  यूवक की स्थिति नाजुक बनी हुई...

सहसपुर थाना अन्तर्गत लाघा रोड पर खनन से भरे ट्रक ने एक यूवक को मारी ट्रक्कर जिससे उस यूवक के पेर टूट गए है वही  यूवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे जोली ग्रांट अस्पताल मे वेंटिलेटर पर रक्खा गया है वही यह बताते चले की इस ट्रक ने अभी कूछ दिन पहले भी 2 यूवको को टक्कर मारी थी जिसे कोतवाली विकासनगर ने पकडा था और यह ट्रक जेसे ही कोतवाली से रिलीज हुवा वहा से चलते ही रात मे इसने इस यूवक के भी टक्कर मार दी वही इस यूवक की हालत नाजुक बनी हुई है और ट्रक को सहसपुर थाने मे पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है