डोईवाला शुगर मिल में किसान के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसको लेकर सैकड़ों किसान आज डोईवाला कोतवाली पहुंचे, ओर मारपीट करने वा...
डोईवाला शुगर मिल में किसान के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसको लेकर सैकड़ों किसान आज डोईवाला कोतवाली पहुंचे, ओर मारपीट करने वाले कर्मचारियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिसके बाद किसान शुगर पहुंचे और शुगर मिल के ED का घेराव कर कर्मचारियों को सस्पेंड करने की मांग की।
आपको बता दें कि क्षेत्र का किसान जहां विभिन्न समस्याएं उत्पन्न होने के कारण अपनी खेती की लागत भी नहीं निकाल पा रहा है वहीं अब शुगर मिल डोईवाला में किसान के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
गौरतलब है कि बीते 4 दिन पहले डोईवाला शुगर मिल में डोईवाला केे किसान जसपाल सिंह मिल में गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गया था, ओर मेन गेट पर कुछ विवाद हो जाने के बाद केन मैनेजर कासिम अली के सामने सिक्योरिटी गार्डों द्वारा किसान की बर्बरता पूर्वक पिटाई कर दी गयी थी, जिसके विरोध में आज सैकड़ों किसानों ने शुगर मिल में हंगामा कर मारपीट करने वाले कर्मचारियों बर्खास्त करने की मांग की।
हंगामे को बढ़ता देख शुगर मिल डोईवाला में अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई, जिसके बाद मारपीट करने वाले कर्मचारियों को निलंबित व कार्य से हटा दिया गया है।