सिडकुल अपनी ड्यूटी जा रहे हैं युवक को ट्रक ने रौंदा। ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रख...
सिडकुल अपनी ड्यूटी जा रहे हैं युवक को ट्रक ने रौंदा। ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया।
वीओ- उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिसौना गांव में सुबह सिडकुल अपनी ड्यूटी पर जा रहे हैं विजेंद्र राणा नामक युवक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे वीरेंद्र राणा की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक की गलती से वीरेंद्र राणा की मौत होने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। जाम के कारण सितारगंज - सिडकुल दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। वहीं परिजनों और ग्रामीणों का कहना है जब तक पुलिस वीरेंद्र राणा की हत्या करने वाले ट्रक और ट्रक चालक को नहीं पकड़ेगी यह जाम नहीं खुलेगा।