Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

लच्छीवाला में लगने वाले महाशिवरात्रि मेले के मद्देनजर, रेलवे ट्रेक के पास मुस्तेद रहेगी पुलिस

कल महाशिवरात्रि का तेहवार मनाया जायेगा, जिसको लेकर डोईवाला के लच्छीवाला में तैयारियां जोरों पर चल रही है, मेले में आये लोग पूजा अर्चना के सा...

कल महाशिवरात्रि का तेहवार मनाया जायेगा, जिसको लेकर डोईवाला के लच्छीवाला में तैयारियां जोरों पर चल रही है, मेले में आये लोग पूजा अर्चना के साथ ही झूलों का मजा भी ले सकेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस व रेलवे पुलिस ने मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आपको बता दें कि लच्छीवाला में लगने वाले शिवरात्रि मेले के समीप रेलवे ट्रैक है, ओर वहां लोगों का आना जाना भी लगा रहता है, गत वर्ष  ट्रेक से गुजर रही ट्रेन पर शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके मद्देनजर जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मेला समिति व स्थानीय पुलिस को चौकसी बरतने के निर्देश दिये। ओर इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए मेला समिति के सदस्य व पुलिस जवानो की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं पुलिस व मेला समिति द्वारा लोगों से रेलवे ट्रेक की तरफ न जाने की अपील की गयी है।