दिनेशपुर के बसंतपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवरात्रि के उपलक्ष में दिए जा रहे हैं भंडारे के भोजन को ग्रहण करने से लोगों को उल्टी ...
दिनेशपुर के बसंतपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवरात्रि के उपलक्ष में दिए जा रहे हैं भंडारे के भोजन को ग्रहण करने से लोगों को उल्टी दस्त पेट में दर्द होने लगे जिसके बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया तो वही मामला गंभीर होता देख सूचना पर जिला प्रशासन की ओर से डॉक्टर के टीम गांव में पहुंचकर गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा गया बाकी लोगों का उपचार चल रहा है। आपको बताते चलें कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष में गदरपुर के बसंतपुर के हरि मंडल के घर पर पूजा के दौरान भंडारे का आयोजन किया गया था तो वहीं भंडारे का प्रसाद लगभग सारे 400 लोगों ने ग्रहण किया जिसमें से 100 लोगों की रात से ही तबीयत खराब होने लगी देखते ही देखते पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया उसके बाद सूचना पर पहुंची डॉक्टरों की एक टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया तो वहीं गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रुद्रपुर ऑफर कर दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान संजू मंडल ने कहा कि कल रात में शिवरात्रि चल रहा था तो भंडारा भी दिया जा रहा था जहां से गांव के लोगों ने खाना खाया जिसके बाद फूड पोइजनिग से गाँव के आधे लोग उसके चपेट में आ गए हैं और उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई है जिसके चलते सभी को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है उसमें से कुछ लोगों को रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है और यहां स्वास्थ्य केंद्र में 40 से 50 लोगों का उपचार चल रहा है। तो वही गदरपुर के डॉक्टर विकास चाँद ने कहा कि वर्तमान में 96 मरीजो को देखा जा चुका है और इसका मुख्य कारण गांव वालों द्वारा बताया गया है कि परसों शिवरात्रि का जो भंडारा था और भंडारे में भोजन करने से हुआ है जिसकी वजह से दिक्कत शुरू हो गई है जिसकी वजह से अधिकतर मरीजों को पेट में दर्द होना उल्टी होने की शिकायतें आना शुरू हो गया और बारिश का कारण भी हो सकता है तथा कावर लाने की वजह से यह सब दिक्कत भी हो सकती है और अभी लगभग 96 मरीजों को देखा जा चुका है और बाकी गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा गया है।