थाना राजपुर पर मैक्स हॉस्पिटल से प्राप्त एमएलसी सूचना बाबत कपिल देव की मृत्यु के संबंध में प्राप्त हुआ जिस पर उप0निरी0 दीपक द्विवेदी को मै...
थाना राजपुर पर मैक्स हॉस्पिटल से प्राप्त एमएलसी सूचना बाबत कपिल देव की मृत्यु के संबंध में प्राप्त हुआ जिस पर उप0निरी0 दीपक द्विवेदी को मैक्स अस्पताल देहरादून भेजकर आवश्यक जांच कराई गयी तो हालात वाक्यात इस प्रकार से प्रकाश में आए हैं मृतक के साथ आए परिजन मैं से श्री प्रहलाद सिंह राठौर पुत्र स्वर्गीय श्री केसी राठौर निवासी आर जट 88 हरी विहार ककरोला, नई दिल्ली मोबाइल नंबर 98107 41328 व श्री वजीर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री जिले सिंह निवासी हाउस नंबर 439, सेक्टर 8 आरके पुरम नई दिल्ली मोबाइल नंबर 98688 07203 द्वारा बताया गया कि मृतक कपिल देव पुत्र श्री राम कुमार निवासी सेक्टर 2 आर के पुरम नई दिल्ली उम्र 39 इयर्स जो की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली मैं श्री प्रकाश जावेडकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री का ड्राइवर था। जो कि अपने अन्य स्टाफ कर्मचारी गणों के साथ दिल्ली से दिनांक 20 फरवरी 20 को मसूरी आए थे। तथा मसूरी धनोल्टी घूमने के पश्चात दिनांक 23 फरवरी 20 को शाम 5:00 बजे धनोल्टी से दिल्ली के लिए चले।
इस बीच मृतक को सफर के दौरान उल्टियां भी हुई। व मसूरी से कुछ आगे देहरादून की तरफ मृतक द्वारा बताया गया कि उसे घबराहट हो रही है।जिस पर उसके साथ चल रहे परिजन व उसकी पत्नी द्वारा मृतक को आवश्यक स्वास पंपिंग आदि दिया गया व मृतक को मैक्स लेकर आए !अस्पताल के डॉक्टर द्वारा मृतक को मृत घोषित कर दिया गया। डॉ0 द्वारा मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। थाना मंसूरी को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।