Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रदान किये दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण

समाज कल्याण कार्यालय में एडिप एवं राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अन्र्तगत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर मे...

समाज कल्याण कार्यालय में एडिप एवं राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अन्र्तगत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम एलिम्को नामक संस्था के सहयोग से किया गया था।
        मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 156 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, स्मार्टफोन, स्मार्ट कैन, ब्रेल किट, छड़ी, सीपी चेयर, रोलेटर, कृत्रिम अंग, कैलिपर्स वितरित किये। विधायक जोशी ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होनें विकलांग शब्द को परिवर्तित कर दिव्यांग नाम दिया। प्रकृति ने जिन दिव्यांग लोगों के साथ अन्याय किया है, तो ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें हरसम्भव मदद करें। उन्होनें कहा कि जब-जब मैं दिव्यांगजनों के बीच जाता हॅू मुझे लगता है कि मैं किसी मंदिर में आ गया हॅू। दिव्यांगजनो में अनेकों प्रतिभााऐं होती है। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भी अतिशीघ्र शिविर लगाया जाए ताकि जरुरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।
       इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डे, अपर समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, योगेश अग्रवाल, डा0 श्रीकांत पाण्डे, पूर्व पार्षद मंजीत रावत सहित सैकड़ों दिव्यांग लाभार्थी उपस्थित रहे।