जिला योजना समिति के सदस्यों की मतदाता सूची तैयार किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी (...
जिला योजना समिति के सदस्यों की मतदाता सूची तैयार किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी/रिटर्निंग अधिकारी (जिला योजना समिति) आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि निर्वाचन नामावलियों के आलेख का प्रकाशन 17 फरवरी, निरीक्षण एवं दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि 19 फरवरी, दावा/आपत्ति का निस्तारण 20 फरवरी, अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 24 फरवरी, दावा/आपत्ति दाखिल करने तथा निस्तारण का स्थान जिला मजिस्टेªट का कार्यालय देहरादून रहेगा।