* बाल श्रम अधिकारी पिंकी टम्टा मय टीम के थाना पटेलनगर पर आकर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर से थाना क्षेत्र अंतर्गत में नाबालिक से मजदूरी कराने ...
*
बाल श्रम अधिकारी पिंकी टम्टा मय टीम के थाना पटेलनगर पर आकर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर से थाना क्षेत्र अंतर्गत में नाबालिक से मजदूरी कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में पुलिस टीम द्वारा बाल श्रम टीम के साथ मिलकर सिटी जंक्शन मॉल आईएसबीटी देहरादून में छापा मारते हुए मॉल के अंदर इंफेक्शन फास्ट फूड रेस्टोरेंट के मालिक आकाश वर्मा द्वारा 13 वर्षीय बालक निवासी गांव बीड़ जिला बेगूसराय बिहार से रेस्टोरेंट में काम कराते हुए पाया गया, जिस पर पुलिस व बाल श्रम टीम द्वारा नाबालिग को इंजेक्शन फास्ट फूड रेस्टोरेंट्स से रेस्क्यू करते हुए प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती पिंकी टम्टा की तहरीर पर रेस्टोरेंट मालिक आकाश वर्मा के विरुद्ध बालक श्रम अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। नाबालिक को श्रम विभाग द्वारा अपने साथ ले जाया गया, अभियोग में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।