Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मुज़फ्फरनगर घुटने-घुटने चलते हुई बच्‍ची पहुंच गई पानी के गड्ढे में, डूबने से मौत,

जनपद के थाना भोपा क्षेत्र (Bhopa Thana) के गांव किशनपुर में एक ईंट भट्टे पर उस समय कोहराम मच गया, जब एक 9 माह की मासूम बच्‍ची पानी के गड्ढे ...

जनपद के थाना भोपा क्षेत्र (Bhopa Thana) के गांव किशनपुर में एक ईंट भट्टे पर उस समय कोहराम मच गया, जब एक 9 माह की मासूम बच्‍ची पानी के गड्ढे में गिर गई। वह खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंच गई थी। गड्ढे में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय बच्ची के परिजन भट्टे पर काम कर रहे थे
मासूम के शव को लेकर गांव चला गया पिता
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के भोपा थाना क्षेत्र में गांव किशनपुर निवासी जुल्फिकार का ईंट भट्टा है। वहां पर थाना तितावी क्षेत्र के गांव बघरा निवासी इस्लाम परिवार सहित ईंट पथाई का काम करता है। शुक्रवार को जब इस्लाम भट्टे पर काम कर रहा था तो उसकी 9 माह की बेटी रिया खेलते-खेलते पानी के गड्ढे में जा गिरी। इससे उसकी मौत हो गई। इस बारे में इस्‍लाम को पता नहीं चला। कुछ देर बाद इस्लाम ने बच्‍ची को देखा तो वह नीं मिली। उसे तलाश गया तो उसका शव पानी के गड्ढे में मिला। मौके पर मौजूद मुस्लमीना का कहना है कि बच्‍ची घुटने-घुटने चल रही थी। वह खेलते-खेलते गड्ढे के पास चली गई थी। हादसे के बाद इस्लाम मासूम के शव को लेकर अपने गांव बघरा चला गया।