पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर ...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03/02/2020 की देर रात्री को शिवम विहार तिराहा ठंडी सडक से अभियुक्त अनीस अहमद पुत्र फुरकान अली निवासी बूडाहेडी महीउदीनपुर, थाना पथरी, हरिद्वार, उम्र 30 वर्ष, के कब्जे से 600 नशीली गोलियों व 450 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह स्कूल/ कॉलेज के छात्रों व स्थानीय युवकों को नशीले इंजेक्शन विक्रय करता है, जिससे उसे मोटा मुनाफा प्राप्त होता है। उक्त अभियुक्त को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विपिन शाह को नशीले इंजेक्शन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें दौराने पूछताछ अभियुक्त विपिन शाह द्वारा बताया गया था कि वह उक्त नशीले इंजेक्शन बहादराबाद क्षेत्र से अनीश नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाता है एवं अनीश समय-समय पर नशीले इंजेक्शन आदि की डिलीवरी हेतु देहरादून भी आता रहता है इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त अनीस अहमद उपरोक्त को मय 450 नशीले इंजेक्शन व 600 नशीली गोलियों के साथ दौराने चेकिंग गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अभियुक्त अनीस का धारा 29 एनडीपीएस एक्ट मे भी अलग से रिमांड लिया जाएगा।*