काशीपुर महिला सशक्तिकरण को लेकर स्कूल के बच्चों ने जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन। नाटक के माध्यम महिलाओं की सुरक्षा को...
काशीपुर महिला सशक्तिकरण को लेकर स्कूल के बच्चों ने जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन। नाटक के माध्यम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कर दिया संदेश। बता दें कि नगर के मारिया स्कूल के बच्चों आज करीब 11:00 बजे कोतवाली के सामने एकत्रित होकर उन्होंने। महिला सशक्तिकरण को लेकर। एक नाटक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने। महिलाएं अपनी सुरक्षा। किस प्रकार करें? तथा महिला की। शादी के बाद। ससुराल। में हो रहे। उसके उत्पीड़न। से संबंधित भी। नाटक के जरिए लोगों को संदेश दिया। जिसके बाद कन्याएं। कोतवाली पहुंची। जहां पर कोतवाल। चंद्र मोहन सिंह ने बच्चों को अपनी सुरक्षा को लेकर महिला हेल्पलाइन नंबर समेत पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी बताएं। उन्होंने कहा कि किसी भी अजनबी की गाड़ी या ऑटो में बैठते समय उसका एक फोटो तथा उसकी ऑटो का एक फोटो अपने मोबाइल से खींच कर अपने परिजनों को भेज दें उसके बाद भी अगर उन्हें ऑटो चालक पर कोई संदेह हो तो उसके साथ सफर ना करें। साथ ही संदेह लगने पर। पुलिस के 100 नंबर 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें पुलिस आप की सूचना पर तुरंत कार्यवाही करेगी।इस दौरान मारिया स्कूल की टीचर इंदु मान ने बताया के समाज में तरह-तरह की बुराइयां फैली हुई हैं। उन्होंने कहा कि बलात्कार की घटनाएं दिन-प्रतिदिन हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नाटक के माध्यम महिलाओं एवं कन्याओं पर हो रहे अत्याचारों। को दर्शाया गया है। नाटक के माध्यम बच्चों ने लोगों को यह संदेश दिया है? जिससे समाज में फैलने वाली बुराइयां रुक सकें। इस मौके पर दिनेश रावत मैनेजर फादर फॉल फलोरा राहुल कमल आदि सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।