Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ऑन लाइन ठगी का एसटीएफ ने किया खुलासा

हेमन्त कुमार पुत्र श्री नर बहादुर थापा, निवासी रांझावाला, रायपुर ने साईबर क्राईम सैल देहरादून में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैं...

हेमन्त कुमार पुत्र श्री नर बहादुर थापा, निवासी रांझावाला, रायपुर ने साईबर क्राईम सैल देहरादून में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 1,00,000/- रूपये निकाल लिये गये हैं। हेमन्त कुमार द्वारा दी गयी सूचना पर साइबर क्राइम सैल द्वारा आॅनलाईन धोखाधड़ी के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए हेमन्त कुमार के 1,00,000/- रूपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये। पैंसे बैंक खाते में वापस मिलने पर हेमन्त कुमार द्वारा साइबर सैल टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।


#आॅनलाईन_धोखाधड़ी_का_तरीकाः-
शिकायतकर्ता को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर बताया गया कि कॉल करके बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड की केवाईसी अपडेट करनी है जिसके लिये उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड के नम्बर मांग कर ओ0टी0पी0 मांगा गया। जिसके मिलने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 1,00,000/- रूपये निकाल लिये गये।