Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

ओवरब्रिज पर बना गढ्ढा बन सकता है हादसे का कारण

लकसर नगर के बीचोबीच से होकर गुजर रहे ओवरब्रिज पर  बड़ा गढ्ढा बन गया है -बताया जा रहा है कि -ओवरब्रिज का लिंटर टूटने से सरिए निकलकर बाहर आ गए ...

लकसर नगर के बीचोबीच से होकर गुजर रहे ओवरब्रिज पर  बड़ा गढ्ढा बन गया है -बताया जा रहा है कि -ओवरब्रिज का लिंटर टूटने से सरिए निकलकर बाहर आ गए है --जिससे वहां बड़ा गढ्ढा बन गया --तस्वीरों में आप साफ देख सकते है किस तरह से ओवरब्रिज के बीचोंबीच ये गढ्ढा बना है -गढ्ढा बनने से यहाँ हादसों का सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है-वजह यह है की इस ओवरब्रिज पर 24 घण्टे भारी यातायात जारी रहता है-- ऐसे में यदि कोई वाहन गढ्ढे में फस गया या फिर किसी वाहन का टायर इसके सरियों से फट गया--तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता है --

ओवरब्रिज से गुजरने वाले यात्रियो का कहना है कि ये एनएच विभाग की घोर लापरवाही है साथ ही प्रशासन की अदूरदर्शिता भी है