होली के अवसर पर ग्रामीणों की बैठक कर बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार पर माहौल खराब करने वाल...
होली के अवसर पर ग्रामीणों की बैठक कर बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष ने शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि त्योहार पर माहौल खराब करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
*ग्राम सभा प्रधानपति* राजकिशोर सैनी की अध्यक्षता में पंचायत भवन परिसर में आयोजित ग्रामीणों एवं व्यापार मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि परंपरा के मुताबिक होली का त्यौहार शांति पूर्वक मनाया जाए अवांछित तत्व अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे तो प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह का गैर कानूनी कार्य अगर कहीं हो रहा हो तो पुलिस को सूचना दें जानकारी देने वाले का नाम और पता हर तरह से गोपनीय रखा जाएगा।
*एसएसआई भोपाल शर्मा ने कहा कि* कोई भी असामाजिक तत्व अच्छी तरह समझ ले कि कानून के मामले में पुलिस किसी भी तरह समझौता नहीं करेगी। ग्राम सभा प्रधान राजकिशोर सैनी ने भरोसा दिया कि पूर्व वर्षों की तरह होली का त्योहार इस बार भी शांति के साथ संपन्न होगा और जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक राठौर, राजकुमार बत्रा, प्रवेश काम्बोज, कुलदीप वर्मा, राजेंद्र कुमार, राकेश काम्बोज, मोहम्मद यूसुफ, मदनपाल, रामप्रमेश टपरानिया रामरतन जायसवाल, मोहित कुमार, जगदीश आदि सहित सैकड़ों लोग मीटिंग में मौजूद रहे।