अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में मात्र सीमित नकल नहीं बल्कि बड़ा घोटाला आने की बू आ रही है और इसका पर्दाफा...
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में मात्र सीमित नकल नहीं बल्कि बड़ा घोटाला आने की बू आ रही है और इसका पर्दाफाश सीबीआई जांच से हो संभव है ,यह बात आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले के तार उच्च स्तर पर जुड़े हैं इसीलिए अलग अलग जिम्मेदार लोगों के अलग अलग बयान इस संबंध में आ रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इस संबंध में हरिद्वार और पौड़ी में गिरफ्तारियां होने के बावजूद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष किसी प्रकार की धांधली होने से साफ इंकार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री परीक्षा में धांधली को दुखद बता रहे हैं और तीसरी तरफ वन मंत्री उन केंद्रों की परीक्षा निरस्त करने की बात कर रहे हैं जहां नकल हुई है। श्री धस्माना ने कहा इतने विरोधाभासी बयानों व दो लोगों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि इस प्रकरण के तार कहीं ऊंची जगह जुड़े हैं ।