Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

फेरी लगाने वाले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक ने पुराना टिहरी बस अड्डे मायाकुंड रोड पर स्थित कानपुर धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत...


 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक ने पुराना टिहरी बस अड्डे मायाकुंड रोड पर स्थित कानपुर धर्मशाला में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
  उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट मय चीता मोबाइल व हमराह कर्मचारी गणों के घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उक्त शव को पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। 

उक्त युवक फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। मृतक जीशान अपने दो अन्य साथियों के साथ बीती 18 फरवरी को पुराना बस अड्डा स्थित एक धर्मशाला में आया था। यह सभी लोग फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं। आज मृतक के साथी अच्छन व जफर यमकेश्वर क्षेत्र में फेरी लगाने चले गए थे, जबकि जीशान कमरे पर ही था। सायं करीब 06:15 बजे इसी धर्मशाला में ठहरा मुराद आलम जब जीशान से मिलने उसके कमरे पर गया ,तो जीशान दरवाजे के ठीक सामने खूंटी से लटका हुआ था। आसपास के लोगों की मदद से मुराद आलम ने दरवाजा खोलकर जीशान को फंदे से उतारा, मगर तब तक वह दम तोड़ चुका था। युवक के परिजनों को सूचित किया गया है।