Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

फेयरवेल समारोह आयोजित

लकसर के मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी में मंगलवार को इंटर के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 11वीं के बच्चों ने अपने ...

लकसर के मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी में मंगलवार को इंटर के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 11वीं के बच्चों ने अपने सीनियरों को विदाई देकर सम्मानित किया। साथ ही तनु पांडे और वैभव को मिस व मिस्टर फेयरवेल, श्वेता को मिस मोंटफोर्ट और अभिनव व सुधांशु को मिस्टर मोंटफोर्ट का खिताब दिया गया। 

स्कूल प्रबन्धक जसवीर बसेड़ा ने विदाई समारोह की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सीखने के लिए  बड़ों का सम्मान करने के साथ ही अनुशासन भी जरूरी है। प्रिंसिपल कुसुम देवी ने बच्चों को हमेशा लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। 

 

इसके पश्चात कक्षा 11 के बच्चों ने अपने सीनियर इंटर के छात्रों को तिलक लगाने के बाद पुष्प भेंट कर उन्हें विदाई दी। साथ ही इंटर के बच्चों ने भी उनसे अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों का सम्मान करने, बड़ों की बात मानने और मेहनत के साथ शिक्षा प्राप्त करने का सुझाव उन्हें दिया। बाद में एकेडमिक उपलब्धियों के आधार पर 12वीं के छात्र अभिनव व सुधांशु को मिस्टर मोंटफोर्ट और छात्रा श्वेता को मिस मोंटफोर्ट फोर्ट का दर्जा दिया गया। साथ ही बारहवीं की तनु पांडे को मिस फेयरवेल वैभव धीमान को मिस्टर फेयरवेल, वैभव गर्ग को स्पार्क ऑफ द डे  तथा अंजलि को स्पार्कल ऑफ द डे के सम्मान से नवाजा गया-