Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत सभी कृषकों को किसान के्रडिट कार्ड की सुविधा हो उपलब्ध

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत सभी कृषकों को किसान के्रडिट कार्ड की सुविधा...

जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अन्तर्गत सभी कृषकों को किसान के्रडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करायी जानी है, जिसके लिए जनपद की समस्त न्याय पंचायतों में 18 फरवरी से 20 फरवरी 2020 तक किसान के्रडिट कार्ड जारी किये जाने हेतु विशेष शिविर आयोजित किये जाने है। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी/विकास खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी अपने ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियेां, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों आदि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विशेष शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाते हुए कृषकों के आवेदन पत्र पूर्ण करवाते हुए विशेष शिविर में लाना सुनिश्चित करें ताकि शिविरों में ही वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से किसान के्रडिट कार्ड जारी किये जा सकें। किसान के्रडिट कार्ड हेतु कृषकों को खसरा-खतौनी की नकल एवं एक पृष्ठीय आवेदन पत्र की आवश्यकता होगी।