Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

प्रशासन ने एक बार फिर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया

खबर लक्सर से है प्रशासन ने एक बार फिर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान की शुरुआत एसडीएम पूरन ...

खबर लक्सर से है प्रशासन ने एक बार फिर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान की शुरुआत एसडीएम पूरन सिंह राणा व सीओ अविनाश वर्मा द्वारा नगर के बालावाली तिराहे से अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया। सबसे पहले तिराहे के दाहिनी तरफ से सड़क के पास बनाए गए पक्के निर्माण को तुड़वाया गया । कई फल विक्रेताओं की दुकानों के टीनसैड व स्लैब आदि भी जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। इसके बाद पुरानी रेलवे क्रॉसिंग के पास बनी दुकानों के सामने से भी पक्का निर्माण बल पूर्वक हटाया गया। जेसीबी मशीन से करीब दर्जनभर दुकानों के सामने के तीनसैड व स्लैब तोड़ दिया गए। इसके साथ ही सड़क किनारे लगाए गए स्टाल भी जेसीबी मशीन से हटवा दिए गए। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों पर हड़कंप मच गया। कई लोगों ने स्वयं ही अपना तामझाम समेटकर दुकानें बंद कर दी और अतिक्रमण भी हटाया। हालांकि कई लोगों द्वारा प्रशासन की कार्रवाई का खुल्लम-खुल्ला विरोध भी किया गया। एक बार तो कुछ दुकानदारों की पुलिस प्रशासनिक कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक व झड़पें भी हुई। कई राजनीतिक नेताओं द्वारा भी प्रशासनिक अधिकारियों पर फोन के जरिए दबाव डालने की कोशिश की गई। लेकिन प्रशासन ने एक न सुनते हुए अभियान जारी रखा और लगातार जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एसडीम पूरन सिंह राणा का कहना है कि नगर के कई इलाकों में कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि व हाइवे पर भी अतिक्रमण किया गया था

 जिसे हटाया जा रहा है।