Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस ने बुजर्गो की सहायता करने का दिया भरोसा

      *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून द्वारा विगत दिनों में सभी थानां प्रभारियों को निर्देशित किया गया था...


      *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* देहरादून द्वारा विगत दिनों में सभी थानां प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि थानां छेत्र में अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन्स/ बुजुर्गों से संपर्क स्थापित कर उनकी व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं से अवगत होकर उनका आवश्यकतानुसार निस्तारण  करना सुनिश्चित कराएंगे। जिसके अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर व co डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा एस0ओ0 राजपुर* के निर्देशन में थानां राजपुर पुलिस द्वारा सर्वप्रथम छेत्र में अकेले निवास कर रहे बुजुर्गों/सिनियर सिटीजन्स की सूची तैयार कर प्रत्येक के पास महिला पुलिस कर्मचारियों को भेजा गया, जिनके द्वारा उन सबसे मिलकर प्रत्येक से एस0ओ0 राजपुर की फ़ोन के माध्यम से वार्ता कराई कई, तथा उनकी व्यक्तिगत समस्यायों के संबंध में जानकारी ली गयी, तथा वर्तमान में बुजुर्गों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं जैसे...
*1- घरों में फेरी वाले बनकर प्रवेश पाकर घटना को अंजाम देना, जिसमे कोई सेल्स मैन, प्लम्बर, बिजली वाला, गैस वाला या अन्य कोई बताकर।*
*2- पॉलिसीज के नाम पर फ़ोन द्वारा ठगी करना।*
*3- एटीएम मशीन पर रुपये निकलने के लिए मदद के नाम पर एटीएम बदलकर ठगी करना।*
*4- कॉलोनी में या रास्ते पर टहलते समय पहनी ज्वैलरी का अधिक पैसा देने का झांसा देकर नकली कागज की  गद्दी देकर ठगी करना।*
*5- जादू टोने के नाम पर शरीर पर धारण की हुई ज्वैलरी को उतरवाकर 10 पैर गिनाकर ज्वैलरी गायब कर फरार हो जाना।*
*6- ठगों द्वारा खुद की क्राइम ब्रांच का बताकर चैकिंग के नाम पर ज्वैलरी एक कपड़े में रखकर उसके बदले नकली ज्वैलरी देकर ठगी करना।*
       आदि तथा इसके अलावा भी अन्य प्रकार से विगत वर्षों में बुजुर्गों के साथ हुई ठगी संबंधी अन्य घटनाओं के संबंध में भी उनको विस्तृत रूप से बताकर उक्त प्रकार के किसी भी अपराधी के झांसे में न आने हेतु बताया गया, तथा इस प्रकार से कोई व्यक्ति संदिग्ध लगने पर उसकी सूचना तुरंत dial 112, तथा  राजपुर मो0न0 9411112811 के माध्यम से सूचित करने हेतु कहा गया।
       इस प्रकार  राजपुर पुलिस द्वारा थानां छेत्र में निवास कर रहे बुज़ुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों में सुरक्षा की भावना को जाग्रत किया गया, जिसकी उनके द्वारा सराहना की गई है। भविष्य में उनसे संपर्क स्थापित किया जाता रहेगा।