- पुलिस चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ के नेतृत्व में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों के सहयोग से सड़क किनारे वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभिया...
- पुलिस चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ के नेतृत्व में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों के सहयोग से सड़क किनारे वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में सड़क किनारे एवं रेलवे फाटक तक फेंके गए कूड़े-कचरे को इकट्ठा कर उसे जलाकर नष्ट किया गया। इस सफाई अभियान में स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान चौकी प्रभारी जगवीर सिंह ने क्षेत्रवासियों से इधर-उधर कूड़ा ना फेंकने की अपील की गई। ताकि बीमारियों से बचाव हो सके। क्षेत्रवासियों ने पुलिस द्वारा चलाए गए इस स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की है।