Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

 पुलिस ने किया विभिन्न चोरियों का पर्दाफाश दो नकबजनो को किया गिरफ्तार

बाईपास चौकी थाना नेहरू कालोनी में रेलवे फाटक के पास जनरल स्टोर में चोरी की घटना हुई थी तथा दिनांक: 03-02-2020 को शिवालिक एन्क्लेव कारगी चौक...

बाईपास चौकी थाना नेहरू कालोनी में रेलवे फाटक के पास जनरल स्टोर में चोरी की घटना हुई थी तथा दिनांक: 03-02-2020 को शिवालिक एन्क्लेव कारगी चौक में एक बंद घर में ताला तोडकर नकबजनी की घटना घटित हुई थी। जिस पर वादी रितिका पठानिया की तहरीर की आधार पर थाना पटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु तत्काल् टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया गया।  सुरागरसी, पतारसी तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। आज दिनांक: 05-02-2020 को मुखबिर की सूचना पर ब्रहमणवाला चौक से दो संदिग्धों को चैकिंग के दौरान शक के आधार पर पकडा गया। जिनसे तलाशी के दौरान थाना पटेलनगर/नेहरू कालोनी में घटित चोरी की घटनाओं के माल बरामदगी होने पर गिरफ्तार किया गया। 


: पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दिन में घरों एवं दुकानों की रैकी करते हैं। जहां रात को हम चिन्हित दुकान/घरों में चोरी करते हैं तथा चोरी में जो भी माल बरामद होता है, उसे आपस में बांट लेते है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।