पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालो...
पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के चालान भी काटे गए। यहां गोला रोड स्थित सेंचुरी पेपर मिल गेट के पास सब इंस्पेक्टर संजय बृजलाल के नेतृत्व में चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के बावजूद भी कुछ लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके चालान काटे जा रहे हैं और जिनके पास वाहनों के कागज नहीं हैं उनके खिलाफ कोर्ट के चालान किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के लिए कह रही है बावजूद इसके जो लोग इस में लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ चालान करने की कार्यवाही की जा रही है।