राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व की पौडी सब डिवीजन के चीला वन रेंज में वन कर्मियों को तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे ...
राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व की पौडी सब डिवीजन के चीला वन रेंज में वन कर्मियों को तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे जंगल में गस्त के दौरान आपात स्थिति में साथी कर्मी व जंगल सफारी को आने वाले पर्यटकों की जान बचायी जा सके।
देहरादून के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा वीरवार को वन विभाग के चीला गेस्ट हाउस परिसर में राजाजी टाईगर रिजर्व के लगभग तीस वन कर्मियों को (सी0पी0आर0) प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे आपात स्थिति के समय प्रशिक्षण कार्य आ सके, राजाजी नेशनल पार्क टाईगर रिजर्व के निदेशक पी0के0 पात्रों के निर्देश पर पहली बार देहरादून की इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा राजाजी नेशनल पार्क कु देहरादून, हरिद्वार व पौड़ी के चीला, रवासन तथा गोहरी वन रेंज के कर्मियों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे है ताकि प्रत्येक कर्मी जंगल की हर विषम परिस्थितियों में भी आमजन की जान बचा सके।
इस दौरान वन्यजीव प्रतिपालक एल0पी0 टम्टा ने बताया कि इस तरह का शिविर पहली बार पार्क क्षेत्र में आयोजित किया गया है, इससे समय-समय पर दुर्गम वन क्षेत्रों में गश्त पर जाने वाले वन कर्मियों के साथ असमय होने वाली किसी भी अप्रिय दुर्घटना से निपटा जा सकेगा, उन्होंने बताया कि शिविर के प्रथम दिन ह्दयाघात से सम्बंधित जानकारी दी गई दूसरे दिन वन्यजीवों से निपटने व बचने के गुर सिखाये गये तथा तीसरे दिन वन क्षेत्र में अग्निकाल के समय बचने व रेस्क्यू करने के बारे में बताया गया।
वही रेडक्रॉस सोसायटी की स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट कॉर्डिनेटर नीरू भट्ट पेटवाल ने बताया कि पार्क के निदेशक द्वारा वन कर्मियों को सी0पी0आर0 सहित प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन किया गया था जिसपर पहली बार रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा वन कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके तहत देहरादून, हरिद्वार व पौड़ी सब डिवीजन के वन कर्मियों का चयन किया गया है जिन्हें तीन दिन का जीवन रक्षक प्रशिक्षण दिया गया है साथ ही वनकर्मियों की सोसाइटी के डिप्टी सेक्रेटरी हरिश्चंद्र शर्मा द्वारा लिखित व मौखिक परीक्षा भी ली गयी तथा प्रमाण-पत्र दिए गये।
प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर चीला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी अनिल पैन्यूली, रवासन के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी, प्रेम प्रसाद बडोला, अलीहसन, हरपाल गुंसाई, अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह, सूरज पाल, संदीप मिश्रा, सरदार अमरीक सिंह, विनय कुमार, सीमा कुकरेती, चंद्रमोहन पंवार, रामप्रसाद कुकरेती, नंदलाल ध्यानी आदि वनकर्मी शामिल हुए।