चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में 2008 09 में शाशन द्वारा पोखरी मिनी स्टेडियम के लिए 3 करोड़ का शास्नादेश जारी किया गया था। जो कार्य कार्यदाय...
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में 2008 09 में शाशन द्वारा पोखरी मिनी स्टेडियम के लिए 3 करोड़ का शास्नादेश जारी किया गया था।
जो कार्य कार्यदायी संस्था निर्माण निगम को दिया गया था लेकिन 10 साल बीत जाने के बाद अभी तक स्टेडियम का कार्य पूरा नही हो पाया है।
4 से 5 साल पहले इस स्टेडियम का एक बड़ा हिस्सा भी टूट गया था । जिसके कारण नीचे कई परिवारों को खतरा बना हुआ है ।
इस स्टेडियम पुस्ते चार दीवारे तक नही बन पाई। यहां के स्थानीय लोगो का कहना है कि इस स्टेडियम पे घटिया सामग्री लगाई गई है।
जिसको लेकर प्रसासन को कई बार अवगत करवाया गया है वही स्थानीय लोगो का कहना है।कि निर्माण निगम और निगम के जेई महादेब बहुगुणा की बड़ी लापरवाही के कारण ये कार्य पूरा नही हो पाया है।
इस मामले में कई बार जिला प्रशासन ओर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है।फिर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है।