दून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को हेल्थ एटीएम की सुविधा देने की तैयारी है। हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर और शुगर सहित स्वास्थ्य स...
दून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्रियों को हेल्थ एटीएम की सुविधा देने की तैयारी है। हेल्थ एटीएम में ब्लड प्रेशर और शुगर सहित स्वास्थ्य संबंधी की जांच कराई जा सकेगी। दून रेलवे स्टेशन अब देश के उन चुनिंदा स्टेशनों में शुमार हो जाएगा जहां पर हेल्थ एटीएम लगे हैं। हेल्थ एटीएम का केबिन तैयार हो चुका है अब जांच मशीनों को इंस्टॉल किया जाना है इसके बाद यात्रियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। रेलवे स्टेशन निदेशक गणेश चंद्र ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते समय या दून स्टेशन पहुंचने पर यात्री स्वास्थ्य जांच करा सकते हैं। इसमें विभिन्न तरह की जांच को शामिल किया जा रहा है करीब 50 से ₹100 रुपए में 16 से अधिक बीमारियों की जांच कराई जा सकती है।