काशीपुर सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 108 आपात वाहन द्वारा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कर...
काशीपुर सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 108 आपात वाहन द्वारा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ग्राम कचनाल गाजी कुमाऊं कॉलोनी, निवासी माया देवी पत्नी स्वर्गीय राजकुमार मीरा देवी पत्नी राजेश कुमार कपिल पुत्र, राधेश्याम तथा अभिषेक पुत्र वीर सिंह शादी समारोह में बेटर का कार्य करते हैं। रोज की भांति वह बीती रात्रि। मानपुर रोड स्थित बगिया रेस्टोरेंट के पास शादी समारोह में काम करके पैदल घर रोड लौट रहे थे। कि रास्ते में बगिया रेस्टोरेंट के सामने पीछे से तेजी व लापरवाही से चलाकर ला रहे। रोडवेज बस संख्या यूके 07 पी ए 4316 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे। कुछ लोग रोड किनारे नाले में जा गिरे तथा माया देवी और मीरा बस के नीचे दब गई। चालक रोडवेज बस को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। चीख-पुकार सुन आसपास के लोगों ने घायलों को बस के नीचे से निकालकर। आप आज वाहन 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में भर्ती कराया है। इस घटना में माया देवी मीरा तथा कपिल की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। बता दें कि यह दुर्घटना। उस समय हुई। जब बस चालक द्वारा आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली से ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। जिसके चलते बस बस ने राहगीरों को टक्कर मारते हुए। सड़क किनारे नाले में जा फंसी दुर्घटना के बाद चालक तथा परिचालक मौके से फरार हो गए जबकि ट्रैक्टर स्वामी भी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चौकी में खड़े करा दिए हैं।