सड़क दुर्घटना में बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी। मां तथा बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को राहगीरों...
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठी। मां तथा बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को राहगीरों ने राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान महिला ने भी दम तोड़ा जबकि बाइक चला रहेेे राजेश शर्मा को खरोच भी नहीं आई है। बता दें कि ग्राम रामपुर घोघर थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद निवासी राजेश कुमार शर्मा अपनी पत्नी लक्ष्मी शर्मा तथा अपनी पुत्री प्रिया शर्मा को दोपहर 12:00 बजे अपनी बाइक से सरवर खेड़ा स्थित एक अस्पताल में दवाई लेने जा रहा था। कि रास्ते में ठाकुरद्वारा, काशीपुर मार्ग पर स्थित गुरुद्वारे के पास। पीछे से आ रहे ट्रक संख्या एचआर 55 क्यू 1455 ने उसकी बाइक मैं पीछे से टक्कर मार दी जिससे गिरकर -मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को राहगीरों ने। राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर प्रिया शर्मा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला लक्ष्मी शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया था जहां पर उपचार के दौरान लक्ष्मी शर्मा ने भी दम तोड़ दिया। प्रिया शर्मा हाईस्कूल की छात्रा थी। अचानक हुई दुर्घटना से मां बेटियों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए। कर भेज दिया है।