क्षेत्र में इन दिनों बम बम भोले के नारे सुनाई पड़ रहे है--दरअसल बात यह है की 21 फरवरी को शिव रात्रि का महा त्योहार है --इस खास त्योहार के नजद...
क्षेत्र में इन दिनों बम बम भोले के नारे सुनाई पड़ रहे है--दरअसल बात यह है की 21 फरवरी को शिव रात्रि का महा त्योहार है --इस खास त्योहार के नजदीक आते ही सड़को पर भोले के भक्त कावड़ियों की भीड़ दिखने लगती है --दशकों से चली आरही परम्परा के अनुसार उत्तराखण्ड ओर उत्तर प्रदेश के अनेक मंदिरों खासतौर भगवान शिव के मंदिरों पर शिव रात्रि के मौके पर बड़ी तादाद में जलाभिषेक किया जाता है --इस बार भी स्थानीय के अलावा उतर प्रदेश और अन्य प्रदेशों से हरिद्वार आये कावड़िये गंगा जल लेकर आपने अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे है--
इसके चलते क्षेत्र की सड़कों पर बिखरा हुआ है हर बम बम भोले हर हर महादेव के ही नारे सुनाई पड़ रहे है --
सबसे खास बात तो यह है कि सेकड़ो किमी की यात्रा तय करने वाले ये शिव भक्त अपने आराध्य की अट्टू भक्ति व आस्था से लबरेज दिख रहे है इनका कहना है कि उनकी भोले में पूरी आस्था है इसलिए सेकड़ो किमी का सफर तय करने के बाद भी वे बिना थके एकदम तरोताजा स्थिति में अपनी मंजिल की तरफ निरंतर बढ़ते जा रहे है -