लकसर के दाबकी गाँव उमेश अपनी सगाई से एक दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गया--परिजनों को एन वक्त पर सगाई कार्यक्रम रद्द करना पड़ा-- आपको बता ...
लकसर के दाबकी गाँव उमेश अपनी सगाई से एक दिन पहले रहस्यमय ढंग से लापता हो गया--परिजनों को एन वक्त पर सगाई कार्यक्रम रद्द करना पड़ा--
आपको बता दे कि दाबकी गांव निवासी बाबूराम के बेटे उमेश की 16 फरवरी को सगाई तय थी--उमेश 12 फरवरी को छुटमलपुर और सहारनपुर क्षेत्र में रहने वाले अपने कुछ रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था। लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, परंतु मोबाइल स्विच ऑफ मिला। छुटमलपुर और सहारनपुर के रिश्तेदारों ने भी उसके वहां आने की बात से इनकार किया। परिजन तीन दिन तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला--परिजनो ने आज होने वाले सगाई कार्यक्रम को मजबूरन रद्द करना पड़ा--परेशान परिजनो ने लकसर कोतवाली पहुँचकर पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उमेश की तलाश कर रही है-