Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ कोंग्रेसियो का उग्र प्रदर्शन कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक 10 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा

भाजपा के हरिद्वार विधायक और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है आज भारी संख्या में कांग्रेसी मदन कौशिक के नि...

भाजपा के हरिद्वार विधायक और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है आज भारी संख्या में कांग्रेसी मदन कौशिक के निवास स्थान खन्ना नगर पहुंचे और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया कांग्रेसियों के पास प्रदर्शन की परमिशन ना होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई यही नहीं पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली वहीं पुलिस द्वारा 10 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया है
 

आपको बता दें कि आज भारी संख्या में कांग्रेसी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के निवास स्थान खन्ना नगर पहुंचे और उग्र प्रदर्शन किया कांग्रेसियों का आरोप था कि शहरी विकास मंत्री शराब माफियाओं भू माफियाओं का संरक्षण कर रहे हैं और शहरी विकास मंत्री ने तानाशाही पूर्ण रवैया अख्तियार किया हुआ है यही नहीं शहरी विकास मंत्री ने शहर का बुरा हाल किया हुआ है और जगह-जगह गड्ढे और अव्यवस्था हादसों को दावत दे रही हैं 

-वही कांग्रेसियों के उग्र प्रदर्शन पर सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कांग्रेसी नेता राम विशाल देव के नेतृत्व में कुछ युवा कांग्रेसी खन्ना नगर मैं प्रदर्शन करना चाह रहे थे इन प्रदर्शनकारियों के पास किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं थी व्यस्त इलाका होने के कारण ट्रैफिक रुक सकता था और कानून व्यवस्था खराब हो सकती थी इन प्रदर्शनकारियों को लाख समझाने के बाद भी यह नहीं माने और इनके द्वारा मौके पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई एतिहाततन कोई कानून व्यवस्था खराब ना हो इसलिए इनको पकड़कर पुलिस लाइन भेजा गया है बिना परमिशन प्रदर्शन करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी फिलहाल 10 कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया है आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है अन्य प्रदर्शनकारियों को भी पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है

 

शहर भर में फैली अव्यवस्थाए जगह-जगह गड्ढे और सड़कों का बुरा हाल है और यही कारण है कि कांग्रेस को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोलने का मौका मिल गया है आज कांग्रेसियों ने शहरी विकास मंत्री के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया अब देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेसी योजनाबद्ध तरीके से आगे अपने प्रदर्शन को कितना तेज करते हैं और क्या इस मुद्दे पर कई धड़ो में बटी कांग्रेस एकजुट हो पाती है या नहीं