आज अर्पित फॉउन्डेशन कें द्वारा सेना कें वीर जवानो की शहादत को श्रध्दान्जलि का कार्यक्रम राज़भवन में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि महामहिम श्र...
आज अर्पित फॉउन्डेशन कें द्वारा सेना कें वीर जवानो की शहादत को श्रध्दान्जलि का कार्यक्रम राज़भवन में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि महामहिम श्रीमती बेबी रानी मौर्यज़ी रही व विशिष्ट अतिथि कें रूप में विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री प्रेम चंद अग्रवालज़ी व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नरेश बंसलज़ी रहे
अर्पित फाउंडेशन की तरह से सभी वीर जवानो को भाव भीनी श्रध्दान्जलि व नमन जिन्होने अपनी जान दे दी परन्तु देश का ध्वज झुकने नही दिया
उत्तराखंड SDRF की पूरी टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाए SDRF टीम विनाशकारी प्रलय में भी राज्य की सुरक्षा कें लिए चट्टान जैसी खड़ी रहती है वह समय समय पर अति दुर्गम स्थानो में पहुंच कर सभी नागरिको की जान बचाती है