*बिहारीगढ़( सहारनपुर)* दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर कस्बा बिहारीगढ़ में बुग्गावाला रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्व...
*बिहारीगढ़( सहारनपुर)*
दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर कस्बा बिहारीगढ़ में बुग्गावाला रोड पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा शुरू किया गया है जिससे बुग्गावाला रोड पर फैले अतिक्रमण के हटने से सड़क पर खनन से भरे ट्रक को एवं बड़ी गाड़ियां आसानी से आ जा सकेंगे गौरतलब है कि कस्बा बिहारीगढ़ में बुग्गावाला रोड पर फैला अतिक्रमण सड़क जाम की स्थिति पैदा करता है प्रशासन द्वारा कभी भी बुग्गावाला रोड से अतिक्रमण हटाने की पहल नहीं की गई सड़क चौड़ीकरण होने से सड़क पर दुकानों के आगे फैला अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटाने के आसार जगह है लेकिन एनएच रोड का निर्माण कर रहे अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा अभी भी कोई किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हटाने की पहल नहीं की है मात्र सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया गत दिनों बुग्गावाला तिराए पर सड़क के किनारे बन रहे खडडो की खबर चलने के बाद नींद से तो जागा लेकिन दुकानों के सामने अभी भी अतिक्रमण ज्यो का तो है जिससे आने जाने वाले वाहनों सहित उपभोक्ताओं को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है! ऐसे में अब देखना है कि कि प्रशासन फैले अतिक्रमण को हटाने में कामयाब होता है या नहीं!
*रिपोर्ट -सुनील जायसवाल