लक्सर के एक स्कूल में मासूम छात्रा के साथ टीचर्स द्वारा मारपीट व प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है ---मामले में पुलिस द्वारा कार्वाही न ...
आपको बता दे लक्सर के सलेमपुर बक्काल गांव की एक छात्रा एच आर पबलिक स्कूल में सेकिंड मिडिम क्लॉस की छात्रा है परिजनों का आरोप हैं कि छात्रा के साथ होमवर्ग न करने पर टीचर्स द्वारा मारपीट की गई है जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य से भी की गई है लेकिन छात्र के साथ बार बार मारपीट कर डराया धमकाया गया हैं जिसके कारण छात्र डरी हुई है और स्कूल जाने में घबराई हुई है जब इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात की तो कमरे के सामने अटपटा जवाब देते नजर आए जबकि छात्रा के माता पिता ने स्कूल मैनेजमेंट पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और क्लॉस टीचर्स के खिलाफ करवाई की मांग की है वही
सवाल यह भी उठता है कि जहाँ सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है इसके बावजूद ऐसे मामले सामने है ओर ऐसे में कैसे पढ़ेगा इंडिया कैसे बढ़ेगा इंडिया
वहीँ जब मामले को लेकर लक्सर कोतवाली के प्रभारी से बात की तो उन्होंने मामला संज्ञान में ना होने की बात की है