गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम लखनऊ में स्कूल के पास निकलने वाले गंदे नाले की वजह से अभिभावकों तथा स्कूली बच्चों ने नाले के किनारे खड़े होकर प्रद...
गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम लखनऊ में स्कूल के पास निकलने वाले गंदे नाले की वजह से अभिभावकों तथा स्कूली बच्चों ने नाले के किनारे खड़े होकर प्रदर्शन किया इस मौके पर कई ग्रामीण भी उपस्थित थे पूर्व ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह ने कहा कि गदरपुर शहर का सारा गंदा पानी हमारी सिंचाई वाले नाले में आता है जिसमें ब्लेड सोनिया साथ ही कांच की बोतल तथा अन्य गंदगी भी आती जिससे हमारे गांव के बच्चों का स्कूल में पढ़ना दुश्वार हो रहा है साथ ही गंदगी की वजह से अन्य लोगों को भी ग्राम वासियों को भी परेशानी होती है मैं पूर्व में कई बार पत्राचार के माध्यम से तथा विभागीय विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं लेकिन इस समस्या का निस्तारण आज तक नहीं हुआ यह समस्या सन 1996 से लगातार बनी हुई है कई बार स्टीमेट भी बना लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ।