Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

स्कूली छात्र/छात्राओ को थाना भ्रमण करवाकर राजपुर पुलिस ने दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी

*  वर्तमान मे जनपद देहरादून मे *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व दिशा निर्देश मे  प्रचलित छात्रो व...

* वर्तमान मे जनपद देहरादून मे *श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन व दिशा निर्देश मे  प्रचलित छात्रो व आमजन को पुलिस कार्य प्रणाली व जनसहभागिता से पुलिस की छवि को उत्कृष्ट बनाए जाने हेतु  सड़क सुरक्षा व यातायात सुचारू ''* रखने के दृष्टिगत जन-जागरुकता  MV  act. के अधीन नियमो/मानको की जानकारी  सड़क दुर्घटनाओं प्रभावी अंकुश लगने यातायात नियन्त्रण एंव वर्तमान मे विधार्थीयो/छात्र- छात्रओं मे बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश व रोकथाम लगाने हेतु छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को पुलिस के प्रति समन्वय व सूचना तंत्र को औऱ ज्यादा मजबूत बनाने हेतु थाना राजपुर मे आमन्त्रित किया गया, जिसमे *थानाध्यक्ष* व ssi राजपुर एंव कार्यालय कर्म.गणों द्वारा श्रीमान *पुलिस अधीक्षक 'नगर'* जनपद-देहरादून के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन मे एंव श्रीमान *क्षेत्राधिकारी* महोदय *सर्किल-डालनवाला* देहरादून के निकट पर्यवेक्षण मे स्कूली बच्चो को सम्बोधित करते हुए,सुझाव का आदान-प्रदान एंव उपस्थित *विधार्थी व अध्यापकों* को थाना राजपुर द्वारा सहायता कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व साथ ही आमजनों को प्रोत्साहित करने के उदेश्य से  पुलिस द्वारा *विषम व प्रतिकूल परिस्थितियों* मे भी पुलिस द्वारा की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही व कार्य प्रणाली के  सम्बन्ध मे भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया, तथा किस प्रकार जनता के सहयोग से अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सकता है, इसकी भी विस्तृत चर्चा की गई, तथा सभी बच्चो से आग्रह किया गया कि उक्त विन्दुओं के संबंद में अपने परिवार, दोस्तो व अपने अन्य सभी परिचितों को भी अवगत कराएं, और ज्यादा से ज्यादा पुलिस के जरयो में सहयोग हेतु प्रोत्साहित करें। जिससे अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना की जा सके।
          आगंतुक सभी बच्चो द्वारा थाना भ्रमण के दौरान काफी उत्सुक्ता दरसाई गयी, और पुलिस की कार्यप्रणाली को ध्यान से सुन व देखकर खुद में आत्मसात करने की प्रतिबद्धता दिखाई। व बड़े उत्साह के साथ थाना भ्रमण किया गया।