सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गढ़वाल क्षेत्र में एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वास्थ्य संबंधी एवं स्वच्छता विषय पर मोबाइल वैन को हर...
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गढ़वाल क्षेत्र में एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वास्थ्य संबंधी एवं स्वच्छता विषय पर मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्री गुरु राम राय स्कूल वसंत विहार से गढ़वाल क्षेत्र के लिए रवाना किया l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार का कार्य, फोटो प्रदर्शनी, प्रतियोगिताएं, रैली, भाषण प्रतियोगिताएं, लोक कलाएं ,लोक गीत , लोक नृत्य आदि के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा जिसका सीधा लाभ समाज को होगा l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं क्रियान्वित हो रही है उससे देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है l जिस गति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नीतियां लागू की है उससे आने वाले समय में अपना देश फिर से विश्व गुरु के पद पर आसीन होगा l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि विभिन्न योजनाएं धरातल पर उतारने के लिए आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए इस मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को जानकारी प्राप्त होगी ।
उन्होंने कहा कि गढ़वाल के सभी जिलों में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वेन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुद्रा योजना, आदर्श सांसद ग्राम, अटल पेंशन योजना, बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मिशन इंद्रधनुष सहित अनेक योजनाओं का प्रचार-प्रसार संपूर्ण गढ़वाल मंडल में होगा ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने छात्र छात्राओं को मिशन परीक्षा की ओर आगे बढ़ने का आह्वान भी किया, साथ ही श्री अग्रवाल ने इस योजना के माध्यम से करायी गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया । संम्भाव कला मंच ने नाटक प्रस्तुत कर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के अपर महानिदेशक नरेंद्र कौशल, गुरु रामराय पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता रावत, आकाशवाणी के उप निदेशक राघवेश पांडे, प्रधानाचार्य जागृति नवानी ,डॉसंतोष आशीष , नथी सिंह नयाल , डॉदीपा जोशी, हेमंत सिंह, नागेंद्र सिंह, गजे सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l