(सहारनपुर) चिलकाना क्षेत्र के ग्राम नथमलपुर निवासी अशोक कुमार व ओमप्रकाश सोमवार की रात्रि सहारनपुर से मजदूरी कर एक बाइक पर सवार होकर अपने गा...
(सहारनपुर) चिलकाना क्षेत्र के ग्राम नथमलपुर निवासी अशोक कुमार व ओमप्रकाश सोमवार की रात्रि सहारनपुर से मजदूरी कर एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस आ रहे थे जैसे ही उनकी बाइक सुल्तानपुर धोलाहेडी मार्ग पर पीर के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति में चालक से अनियंत्रित होकर आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक सवार दोनों व्यक्ति अशोक कुमार व ओम प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची चिलकाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा जबकि आरोपी कार चालक अपनी कार को मौके से लेकर फरार हो गया पुलिस द्वारा कार का पीछा करने पर आरोपी कार चालक अपनी कार बीच रास्ते पर छोड़ कर जंगल के रास्ते फरार हो गया। घायलों के परिजनों ने थाना चिलकाना में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस ने कार चालक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।