Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस को कुल दो गोल्ड एक रजत और एक कांस्य मिला पदक

12वी अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल 3 से 9 फरवरी में आयोजित टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस को कुल दो गोल्ड एक रजत और एक कां...

12वी अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में भोपाल 3 से 9 फरवरी में आयोजित टूर्नामेंट में उत्तराखंड पुलिस को कुल दो गोल्ड एक रजत और एक कांस्य पदक मिला है । महिला सिंगल्स में कांस्टेबल मेघना नेगी को गोल्ड तथा महिला डबल्स में मेघना और प्राची को सिल्वर/ रजत 8th फरवरी को मिला था, जोकि उत्तराखंड पुलिस का इस वर्ग में पहला पदक था ।  
  तथा आज 9 फरवरी में हुए रोमांचक डबल्स में संजय गुंज्याल IG और SI महेश कंडवाल की जोड़ी को मिज़ोरम पुलिस के लालथमुएना और ज़ोसंगलियान की जोड़ी को हरा कर गोल्ड मिला  (26-24/19-21/23-21) तथा अधिकारी वर्ग डबल्स में संजय गुंज्याल IG और ARO दिग्विजय परिहार को कास्य पदक मिला है । इस पूरे टूर्नामेंट में हर रैंक के पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा देश की कुल 38 राज्यो और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलो और केंद्रीय संगठनों द्वारा इसमें प्रतिभाग लिया गया ।