होली की छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में अभी से मारामारी शुरू हो गई है।खासकर,लखनऊ,मुरादाबाद और बिहार रूट की ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में ...
होली की छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में अभी से मारामारी शुरू हो गई है।खासकर,लखनऊ,मुरादाबाद और बिहार रूट की ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में वेटिंग चल रही है। होली पर्व के 1 दिन पहले तक दिल्ली रूट की कुछ ट्रेनों में जरूर चंद सीटों की उपलब्धता बची है ऐसे में इन रूट पर जाने वाले यात्री अभी रिजर्वेशन करवा ले।रिजर्वेशन पर्यवेक्षक संजय अमन ने बताया कि कुछ खास रूट पर समस्या ज्यादा है दरअसल जनता एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस के मार्च के अंतिम सप्ताह तक कैंसिल रहने के कारण से यह समस्या बढ़ी है। इसके चलते दूसरी ट्रेनों के विभिन्न श्रेणियों में सीट फुल हो रखी है। साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोच बढ़ाने का प्रस्ताव रेल मंडल मुख्यालय मुरादाबाद को भेजा गया है।