पिछले 5 माह से वेतन न मिलने से नाराज उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने सड़कों पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले 3 दिनों स...
पिछले 5 माह से वेतन न मिलने से नाराज उत्तराखंड जल संस्थान के संविदा कर्मचारियों ने सड़कों पर भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया। पिछले 3 दिनों से अधिशासी अभियंता जगजीतपुर के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों का गुस्सा आज फूट पड़ा। जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने सिंहद्वार चौक से शंकर आश्रम तक बाजार में दुकानों से भीख मांगी। गुस्साए कर्मचारियों का कहना है कि 5 माह से वेतन ना मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। अधिकारी मनमाने ढंग से सभी संविदा कर्मचारियों को ठेकेदार के अधीन कर देना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर उन्हें जल्दी ही वेतन ना मिला तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करेंगे।