उत्तराखंड के नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित बीजेपी कार्यालय में अपनी पहली प्रेस वार्ता रखी जहां पर उन्होंने प्रधान...
उत्तराखंड के नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित बीजेपी कार्यालय में अपनी पहली प्रेस वार्ता रखी जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा राम जन्मभूमि के लिए ट्रस्ट गठित की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा की अब करोड़ों श्रद्धालु की भावना के अनुरूप अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण हो सकेगा। व्यक्तिगत तौर पर मेरी भावनाएं राम मंदिर के साथ जुड़ी है और मैं खुद राम मंदिर निर्माण के आंदोलन के साथ जुड़ा रहा । जिस तरीके से केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तत्वों के आधार पर पैरवी करी गई वह अपने आप में एक ऐतिहासिक निर्णय है और हम सबके लिए यह सौभाग्य की बात है कि 450 वर्ष के बाद बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के हम और हमारी आने वाली पीढ़ियां इस महान काम से प्रेरित रहेगी।