उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में विकास कार्य को ढूढ़ने कांग्रेस लालटेन के सहारे हल्द्वानी की सड़कों पर निकली, हज़ारों कांग्...
उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में विकास कार्य को ढूढ़ने कांग्रेस लालटेन के सहारे हल्द्वानी की सड़कों पर निकली, हज़ारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लालटेन यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता को विकास कार्यो के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाकर जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश, पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, किशोर उपाध्याय, समेत अनेक कांग्रेस नेता इस रैली में शामिल हुए, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों में राज्य सरकार ने सिर्फ प्रदेश की जनता को विकास के नाम पर छलने का काम किया है, इसके अलावा बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई बेकाबू है, सड़क, स्वास्थ, बिजली, पानी के नाम पर सिर्फ लोगों को धोखा दिया जा रहा है, इसलिए कांग्रेस राज्य सरकार के विकास कार्यो को लालटेन से ढूंढने निकली है, अभी भी लालटेन से राज्य सरकार का विकास कार्य नहीं दिखा तो अलग-अलग विधानसभाओं में भी कांग्रेस लालटेन के जरिए विकास को खोजने की कोशिश करेगी, कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर 3 साल में एक भी काम नहीं हो पाया और डबल इंजन के नाम पर चल रही सरकारें फेल हो गई है, केवल शराब सस्ती है जिसके चलते उत्तराखंड के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने का काम राज्य सरकार कर रही है।