उत्तराखंड क्रांति दल की जनपद इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई जी के नेतृत्व में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर व नोजवानो के रोजगार की मांग के...
उत्तराखंड क्रांति दल की जनपद इकाई के अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई जी के नेतृत्व में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर व नोजवानो के रोजगार की मांग के लिये जनपद के कोने कोने पर जाकर जन जागरण अभियान चल रहा है ।इसी परिपेक्ष में आज सहर के 3 चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं की और हर चौराहे पर स्थाई राजधानी गैरसैण में बने इसके लिए जन गीत का आयोजन किया "ये केसी राजधानी है ,ये कैसी राजधानी है
हवा में जहर घुलता है ,जहरीला सा पानी" व "ले मशालें चल पड़े है ,लोग मेरे उत्तराखंड के" गीत का जगह जगह गाकर लोगो से छेत्रिय जनता से गैरसैण के लिए लिए समर्थन मांगा और अपील की ,साथ ही राज्य सरकार की निंदा करते हुए मांग की है कि सरकार स्थाई राजधानी गैरसैण पर पर राजनीति न करे , उक्रांद गैरसैण पर राज्य सरकार की धींगामस्ती बर्दास्त नही करेगा और 3 स 6 मार्च तक होने वाले गैरसैण के सत्र में स्थाई राजधानी घोषित करे वेसे में भि ये मांग राज्य के जनमानस की एक सूत्रीय मांग हैं ये इश्लिये राज्य इसी सत्र में स्थाई राजधानी बनाने का काम करे ।नही तोह उक्रांद स्थाई राजधानी पर विधानसभा गैरसैण का घेराव करेगा और राज्य सरकार पर दबाव बनाएगा।
आज की नुक्कड़ सभाये नेहरू कॉलोनी सहीद रविन्द्र रावत स्मारक,हिमपेलेश चोक,दयापेलेश चोक और सनातन धर्म मंदिर पर नुक्कड़ गीत से समर्थन की अपील की ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय कुमार बौड़ाई, वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ,ए पी जुयाल ,दल के उपाध्यक्ष आशीष नोटियाल,केंद्रीय महासचिव डीके पाल ,राजू बिस्ट,केंद्रीय सचिव उत्तम रावत,अनिल डोभाल,
गुलबहार राव,विनीत सकलानी,अमित सकलानी ,नवीन मिश्र ,समीर मुखर्जी,,ukd नेता समीर मुंडेपी,,कमल कांत,गिरीश मन्डोला,विनीत सकलानी,मीनाक्षी घिल्डियाल,दीपक घिल्डियाल,दुरेन्दर सिंग रावत आदि जी मौजूद रहे ।