देहरादून से सहारनपुर की ओर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की एक अनुबंधित बस संख्या Uk 07PA 4066 मोहण्ड के जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ज...
देहरादून से सहारनपुर की ओर आ रही उत्तराखंड रोडवेज की एक अनुबंधित बस संख्या Uk 07PA 4066 मोहण्ड के जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गम्भीर चोट लगी है जिनमें तीन की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।
बिहारीगढ़ थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की अनुबंधित बस देहरादून से लगभग 20 सवारी लेकर सहारनपुर जा रही थी रास्ते में किसी वाहन को ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर बस पेड़ से जा टकराई जिससे काफी लोगों को गंभीर चोट लगी है सभी घायलों को तुरंत सीएचसी फतेहपुर भिजवा दिया गया पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुटी हुई है।